रायपुर। मेंटर गौतम गंभीर की उपस्थिति में रायपुर में CricFest 2025 का शुभारंभ हुआ। डिप्टी सीएम अरुण साव ने X पोस्ट कर बताया, आज राजधानी रायपुर में भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह के साथ CricFest 2025 का शुभारंभ किया। समारोह में मेंटर गौतम गंभीर ने CricFest 2025 के विशेष जर्सी का अनावरण किया एवं हस्ताक्षरित टोपी भी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने नन्हें खिलाड़ियों के साथ महत्वपूर्ण संवाद किया, उनकी जिज्ञासाओं को शांत कर उन्होंने क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन दिया।