0- मामला घुमका थाना क्षेत्र का
0- हरियाणा से विमान द्वारा पहुंचे इनके परिजन
0- मामला जमीन विवाद से जुड़े होने का संदेह
राजनांदगांव। जिले के घुमका थाना क्षेत्र में मूलतः हरियाणा निवासी दंपत्ति की जघन्य हत्या कर दी गई है। शव लेने उनके परिजन विमान द्वारा हरियाणा से दिल्ली व्हाया रायपुर पहुंचने के बाद बाई कार राजनांदगांव पहुंच कर घटना स्थल जाने वाले हैं।
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जी सी पति ने दैनिक पहुना को स्पॉट से ही विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक महावीर सिंह जाट पिता बलराम सिंह जाट उम्र 43 वर्ष और उनकी पत्नी 37 वर्षीया मीनाक्षी जाट है जिनकी भारी वस्तु से उनके सिर को कुचलकर हत्या कर दी गई है। घटना स्थल थाना क्षेत्र में करेला गांव के सलोनी खार में फार्म हाऊस में घटित हुई है। लाश मिलने के करीब 12 घंटे पहले उनका मर्डर हुआ प्रतीत होता है। आरोपी टीन शेड वाले फार्म हाऊस में लाश को रखकर बाहर से ताला लगा दिया था। बताया गया कि हरियाणा के कैथल जिले की मूल निवासी इस दंपत्ति ने कसारीडीह दुर्ग ुनिवासी रामविलास मैतल देशमुख की 40 एकड़ कृषि भूमि में से 28 एकड़ रेग में लिया था। इस दंपत्ति को परसों बुधवार को शाम 7 बजे तक जीवित देखा गया था। कल गुरूवार को सुबह वे नहीं दिखे। उनके फार्म हाऊस में ताला लगा था। फोन भी नहीं लग रहा था। खोजने पर भी वे नहीं मिल रहे थे। फिर जमीन मालिक भी आकर खोजे। वह अपने फार्म हाऊस से ट्रैक्टर चोरी होने और आरोपी द्वारा नगपुरा दुर्ग में छोड़ने फिर पुलगांव थाना पुलिस द्वारा जब्ती बनाकर केस घुमका थाना ट्रांसफर करने के बाद न्यायालय के आदेश पर सुपुर्दनामे में लेने के लिये आया था। उधर से ही आकर फार्म हाऊस का लॉक खुलवाया तो पति-पत्नी के शव मिले। रिपोर्ट पर भादवि की धारा 302 (हत्या) और 201 (साक्ष्य छुपाना) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच विवेचना में लिया गया है। एसडीओपी ने बताया कि मृत दंपत्ति ने डंगनिया (गुण्डरदेही थाना) और ढाबा (अंजोरा पुलिस चौकी) में भी रेग में खेती की जमीन लिया है। कटनी (मध्यप्रदेश) में जमीन खरीदा है। ऐसे में मामला जमीन विवाद का ही मालूम पड़ता है। डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी घटना स्थल पहुंच गये हैं। शवों का पंचनामा व पोस्टमार्टम करा लिया गया है। उनके परिजन राजनांदगांव पहुंच चुके हैं। इधर थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक शशिकांत सिन्हा की राज्योत्सव ड्यूटी रायपुर में लगी है। उनका प्रभार उपनिरीक्षक श्री मिश्रा देख रहे हैं।