अपराध कभी छुपाया नहीं जा सकता : रमन सिंह

 

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने राजनांदगांव दौरे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. रमन सिंह के शासन काल में पूरे परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप सीएम भूपेश ने लगाए. जिसके बाद अब पूर्व सीएम रमन सिंह ने पलटवार किया है.मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने सीएम भूपेश बघेल के आरोपों को गलत बताया. रमन सिंह ने कहा ” राजनांदगांव भेंट मुलाकात में भूपेश बघेल ने नौटंकी की है और कार्यक्रम के दौरान घड़ियाली आंसू बहाने का काम किया.

जो बाते उन्होंने कहीं वह सरासर झूठ कहा है. उन्होंने कहा था कि उनकी माता और उनकी बेटी को थाने में बुलाया गया था. यह सरासर झूठ है .किसी के खिलाफ कोई समन जारी नहीं हुआ. किसी को बुलाया नहीं गया. यह अपनी राजनीति पकाने के लिए लिए बिना बताए थाने के सामने बैठे और आज वह बोल रहे हैं कि मुझे थाने में बुलाया गया.

15 साल छत्तीसगढ़ में रामराज था. छत्तीसगढ़ में शांति थी. भूपेश बघेल कहते हैं कि डॉक्टर रमन ने मुझे जेल में डाल दिया. उनका कृत्य ही ऐसा है ऐसा घिनौना कृत्य करने वाला कोई भी सामान्य व्यक्ति यदि किसी मंत्री का अश्लील सीडी लहरा के सबके सामने सार्वजनिक रूप से दिखाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई तो होगी. जिसने कार्रवाई की है. वह सीबीआई ने की थी और आज वे जमानत में घूम रहे हैं. आरोप लगाया जा रहा है कि मैंने गिरफ्तारी कवाई है ,,आपने ऐसा काम किया जिसकी वजह से सुप्रीम कोर्ट में केस चल रहा है इसका भी फैसला जरूर आएगा इतना बड़ा अपराध जो सार्वजनिक रूप से हुआ है जो कभी छुपाया नहीं सकता है.

error: Content is protected !!