वसूली के लिए अपने अयोग्य व आरोपी गुर्गों दी नियुक्ति
एडिशनल एसपी, कोषालय अधिकारी को भी अवैध शराब दुकान में घसीटा
राजनांदगांव। छ ग प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं विधि विभाग के प्रदेश महामंत्री रूपेश दुबे ने छ ग में बदहाल कानून व्यवस्था को निरंकुश प्रशासन व वसूली के लिए भाजपा सरकार भ्रष्ट अधिकारियों को जो संरक्षण दे रहे है उसी के कारण हालात बेकाबू है जिसका एक प्रमाण राजनांदगांव के आबकारी विभाग को निरूपित करते हुए कहा कि यहां के सहायक आयुक्त आबकारी यदुनंदन राठौर को नियम विरुद्ध कार्य करने में महारत है तभी तो csmcl के नियम के अनुसार किसी भी शॉप में जो मुख्य विक्रयकर्त्ता ( सुपरवाइजर ) की शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन का प्रावधान होने के बाद भी राजनांदगाव जिले में राठौर ने अपने प्रिय लोकेशन ऑफिसर रजत दुबे को जिले में शराब में पानी मिलाने, ओवर रेट, कोचीया को बोरी भर भर कर शराब देने के लिए इसी प्रकार धनपत धुर्व, राहुल सिन्हा, परमानन्द साहू, विनोद डोंगरे, राजू पड़ोती,दीपेश शर्मा, कैलाश सिन्हा,अमित देवांगन ,आदि सुपरवाइजर को शैक्षणिक योग्यता के विपरीत नियुक्ति देकर मात्र वसूली कराने सुपरवाइजर के पद पर रखा गया है कोचीया को बोरी भर भर के शराब देने के मामले में परमानद साहू, और शुभम को पुलिस ने गिरफ्तार कर के जेल भेजा गया था जिनका मामला कोर्ट में लंबित है शराब दुकान के किराए के कमीशन खोरी में एसीबी के हाथों पकड़े जाने और जेल यात्रा करने वाले के द्वारा राजनांदगांव में भी उसी तर्ज पर काम चालु कर दिए है और अपने इस काले कारनामे में एडिशनल एसपी ,कोषालय अधिकारी सहित अन्य को भी अवैध कारोबार के संचालन अनुमति में सहभागी बनने का कार्य किया है क्योंकि जिस परिसर में दुकाने चल रही उसकी भवन अनुज्ञा निगम से हुई ही नहीं है और ना ही व्यवसायिक डायवर्शन हुआ है ऐसी दशा में यह परिसर अवैध है इस अवैध कार्य को छिपाने निगम क्षेत्र में होने के बाद भी निगम के किसी अधिकारी को स्थल चयन समिति का सदस्य नहीं बनाया गया क्योंकि वे सदस्य होते तो भवन अनुज्ञा की बात सामने आती और अवैध शराब दुकान के विरोध करने वालों पर अपराध दर्ज करा कर प्रशासनिक आतंकवाद का भी परिचय दिया है अवैध स्थल पर दुकान चलवा कर अयोग्य लोगों को नियुक्ति देकर शासन को राजस्व की क्षती पहुंचाई गई है अतः सहायक आयुक्त आबकारी राठौर पर अपराध दर्ज कर राशि वसूली की जावे।