खेत में घूमता मिला मगरमच्छ:धान कटाई करने पहुंचे ग्रामीणों के उड़े होश…

कोरबा। कोरबा जिले के पाली क्षेत्र में लगातार मगरमच्छ पाए जा रहे हैं. यहां आए दिन ऐसी जानकारी मिलती है कि क्षेत्र में मगरमच्छ पाए गए हैं. पाली विकासखंड के कुछ गांव खूंटाघाट बांध के पास है, जिसके कारण गांव के तालाबों में मगरमच्छों का आना-जाना लगा रहता है. इस बीच गुरुवार को कटघोरा वन मंडल के परसदा गांव में फसल काटने पहुंचे किसान और मजदूरों का सामना मगरमच्छ से हो गया. गांव के लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ लिया और वाहन में डाल कर खूंटाघाट बांध के डूबान में छोड़ दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली.

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को खूंटाघाट डूबान में छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि लोगों को अपने पास आता देख मगरमच्छ मुंह खोलकर उन्हें डराने की कोशिश भी कर रहा था. इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि खूंटाघाट के पास होने की वजह से खेतों तक मगरमच्छ पहुंच जाते हैं. ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए कहा है. मगरमच्छ को देखते ही सूचित करने की बात कही गई है.

error: Content is protected !!