बिलासा एयरपोर्ट के विकास के लिए करोड़ों की राशि स्वीकृत

 

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप बिलासा एयरपोर्ट के विकास के लिए शेष 24 करोड़ रुपये की राशि 24 करोड़ रुपये की स्वीकृति सरकार ने दे दी है। इस राशि से एयरपोर्ट में टर्मिनल एवं नाइट लैंडिंग सुविधा मिलेगी और एयरपोर्ट का 3सी कैटेगरी में उन्नयन हो सकेगा। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति लगातार सरकार से मांग कर रही थी कि राज्य शासन ने जो राशि स्वीकृत की है, वह जल्द से जल्द बिलासपुर के विकास के लिए मिले। समिति ने राशि स्वीकृत करने के लिए राज्य शासन को धन्यवाद दिया है। समिति ने मांग की है कि अब एयरपोर्ट के विकास का कार्य जल्द से जल्द किया जाए। समिति ने बिलासपुर शहर के समस्त सामाजिक, राजनैतिक संगठनों का भी धन्यवाद दिया है, जिन्होंने बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास में सहभागिता निभाई है।

error: Content is protected !!