कल से फिर शुरू होगी करोड़ों की खाईवाली, राजनांदगांव में कई बड़े खाईवाल सक्रिय

0- पुलिस ने आईपीएल के मैचों में भी बुकी को क्यों नहीं पकड़ा?
0- पुलिस के हाथ क्रिकेट के बड़े खाईवालों को पकड़ने से कांपती है?

राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। भारत की घरेलू द्विपक्षीय टी-20 क्रिकेट श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका के साथ कल 9 जून से शुरू होने जा रही है। खबर है कि इसे देखते हुए संस्कारधानी के बड़े क्रिकेट खाईवालों की आंखें खुशी से चमक उठीं हैं, क्योंकि यह करोड़ों की कमाई का लंबे समय तक मिलने वाला अवसर है। बतातें चलें कि राजनांदगांव की पुलिस यहां के बड़े खाईवालों पर शायद मेहरबान रही है तभी तो करीब 2 माह तक चली आईपीएल क्रिकेट मैचों में एक भी बुकी को पुलिस द्वारा नहीं पकड़ा जा सका। कहीं ऐसा तो नहीं कि पुलिस के हाथ बड़े खाईवालों को पकड़ने से, उनके खिलाफ कार्यवाही करने से कांपती है।
0- शहर में चारों ओर हैं क्रिकेट के बड़े खाईवाल
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनांदगांव शहर में चारों तरफ क्रिकेट के बड़े खाईवाल सक्रिय हैं। लगभग दो महीने चले आईपीएल क्रिकेट मैच में दर्जन भर बड़े खाईवालों ने इतनी कमाई की कि वे लाल हो गये हैं। ज्ञातव्य है कि दैनिक पहुना ने आईपीएल क्रिकेट मैच के आरंभिक दिनों में बड़े क्रिकेट खाईवालों की सक्रियता को लेकर प्रमुखता से समाचार प्रकाशित किया था, पुलिस ने आधिकारिक रूप से आश्वस्त भी किया था कि बड़े क्रिकेट खाईवालों को दिखवा लेते हैं। आखिर में हुआ कुछ भी नहीं। आईपीएल मैचों की तरह भारत की यह घरेलू क्रिकेट श्रृंखला भी कहीं उनकी मोटी, तगड़ी कमाई का जरिया न बन जाये, इससे पहले पुलिस को जनता का विश्वास जीतने बड़े क्रिकेट खाईवालों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करनी होगी। कई दशक से चल रहे ओपन, क्लोज, पत्ती वाले सट्टा कारोबार में भी छोटी मछलियां ही पकड़ी जाती रही हैं। बड़े खाईवालों पर कभी कभार ही कार्यवाही हुई है। यह भी बता दें कि आजकल मैनुअल तरीके से सट्टा खेले जाने का चलन तेजी से घटा है और ऑनलाइन तरीके से हाईटेक सट्टा खेले जाने का चलन बढ़ा है। ऐसे दौर में क्रिकेट के बड़े सटोरियों को पकड़ने के लिये उनका अपना सायबर सेल भी है। पुलिस का पर्याप्त बल भी है। बावजूद इसके क्रिकेट के बड़े खाईवालों पर शिकंजा नहीं कसा जाना समझ से परे है।
‘‘मैं इस बारे में पता करता हूं।’’
संजय महादेवा
एएसपी

error: Content is protected !!