रायगढ़. कलाधानी नगरी रायगढ़ में कबीर चौक से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का रोड शो निकला, जो गांधी चौक तक जाएगा. कबीर से गांधी तक के आदर्शों को लेकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जनसैलाब निकला. सीएम को धान से तौलकर यात्रा की शुरूआत की गई. उन्होंने परसों ही दो साल का बोनस दिया, जिससे धान के कटोरे में हर्ष का माहौल है. यही नहीं 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी और 3100 रुपए क्विंटल धान खरीदी की घोषणा से किसानों में काफी खुशी है. रायगढ़ की जनता ने इसलिए धान से ही उन्हें तौलने का निर्णय किया. रोड शो के लिए निकले मुख्यमंत्री के बगल में कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी भी हैं.
सड़क के दोनों ओर छतों में जनता अपने प्रिय नेता का अभिवादन कर रही है. फूलों से लोग स्वागत कर रहे हैं. दूर तक सड़क समर्थकों से अटी पड़ी है. काफिला कहां से शुरू हुआ है और कहां पर खत्म हुआ है. इसका आकलन करना कठिन है. मुख्यमंत्री दोनों हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं. लोग पुष्पवर्षा कर रहे हैं.
रोड शो में जनसैलाब उमड़ गया है. कबीर चौक से गांधी चौक तक पूरी सड़क खचाखच भरी है. सामाजिकजन भी बीच-बीच में मुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे हैं. गुजराती समाज के प्रतिनिधिमंडल ने अभी रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री का पुष्पमाला से स्वागत किया. मुख्यमंत्री के स्वागत में चारों ओर नारे लग रहे हैं और पूरा रायगढ़ अभूतपूर्व उत्साह के माहौल में डूब गया है.