बोनस रकम निकालने उमड़ी किसानों की भीड़, सहकारी बैंक के सामने लगी लम्बी कतारें…

राजनांदगांव। राज्य सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर किसानों के खातों में 2 साल की बकाया धान का बोनस राशि जारी कर दी है. जिसके बाद बैंकों में किसानों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. राजनांदगांव के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में बड़ी संख्या में किसान सुबह से पहुंच रहे हैं और बोनस की राशि खातों से निकाल रहे हैं. बोनस की राशि मिलने पर किसानों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिल रहा है.

2 साल का धान बकाया राशि मिलने से किसानों में उत्साह देखते ही बन रहा है. किसान बोनस की राशि निकालने बैंकों में पहुंच रहे हैं. हितग्राही किसानों का कहना है, सरकार ने 2 साल का बोनस हमारे खातों में अंतरित किया है. हमारे खातों में राशि आ गई है. इस बोनस का इंतजार हम लम्बे समय से कर रहे थे. बोनस आने से हम खुश हैं. बोनस निकालने के लिए आज सभी बैंक आये हैं.

error: Content is protected !!