सामाजिक समृद्धि और सुरक्षा के प्रति समर्पित प्रयास
जावंगा गीदम, दंतेवाड़ा। कल यानि 5 फरवरी 231वीं वाहिनी केरिपुबल ने छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम जगरगुण्डा में पुलिस महानिरीक्षक छत्तीसगढ़ सेक्टर के दिशा-निर्देशों के अनुसार विकास कठेरिया, पुलिस उप-महानिरीक्षक, केरिपुबल रेंज दंतेवाड़ा के मार्गदर्शन में और सुरेंद्र सिंह कमाण्डेंट 231वीं बटालियन के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम और मेडिकल कैंप का आयोजन किया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण जनता को जरूरी सुविधाएं और संसाधन प्रदान करना तथा उनके स्वास्थ्य की जांचकर आवश्यक दवाईयां उपलब्घ कराना था। कार्यक्रम में ग्राम जगरगुण्डा, तरलागुड़ा आश्रमपारा, स्कूलपारा, कुंदेड़, बेदरे एवं एलमपल्ली के निवासियों को मच्छरदानी, सोलर स्ट्रीट लाइट्स, बच्चों के लिए किताबें, नोटबुक्स, पेन तथा युवाओं के लिए बैट, बॉल, कैरम बोर्ड, वॉलीबॉल, फुटबॉल और बैडमिंटन आदि खेल सामाग्री बाटी गई। इसके साथ ही, स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीणो के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हे आवश्यक स्वास्थ्य सेवाए मुहैया कराई गई। सिविक एक्शन प्रोग्राम मे सहायक कमाण्डेंट हरीकेश नाथ, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि प्रकाश सोनकर, अधीनस्थ अधिकारी, थाना जगरगुण्डा के थानाअध्यक्ष, जवानो समेत गाँव जगरगुण्डा के सरपंच, और लगभग 300 स्थानीय नागरिक मौजूद थे।
श्री सिंह कमाण्डेंट 231 बटालियन ने ग्रामीणों को यह संदेश दिया कि, हम युवाओं के समग्र विकास के लिए खेल कूद की सामग्री व शैक्षणिक सामग्री इस दूरस्थ इलाके में उपलब्ध करवाकर हम लोग बच्चों एवं युवाओं के समग्र विकास के लिए प्रयासरत है। इस कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीणों के साथ मिलकर उनकी दैनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस प्रकार के विकासात्मक कार्य से सुरक्षाबलों एवं ग्रामीणों के मध्य रिश्ते और प्रगाढ़ होंगे और विकास एवं शांति की भी राह प्रशस्त होगी।