बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेट के शहीद होने की खबर है. बताया जा रहा है कि ये मुठभेड़ उसूर ब्लॉक के तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में हुई. मुठभेड़ crpf 168 बटालियन और नक्सलियों के बीच हुई. यह इलाका बासागुड़ा थाना क्षेत्र में आता है. मुठभेड़ में असिस्टेंट कमांडेंट शहीद हो गए. जबकि एक जवान भी जख्मी हुआ है.
अधिकारियों ने बताया कि सहायक कमांडेंट एस बी टिर्की को गोली लगी और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया. राजधानी रायपुर से करीब 440 किलोमीटर दूर इलाके में फिलहाल तलाश अभियान जारी है.
#Chhattisgarh
बीजापुर: CRPF जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़। तिम्मापुर से लगे पुतकेल के जंगलों में जारी है मुठभेड़ में @crpfindia के 168वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट एस बी तिर्की शहीद। 1 जवान घायल। @CG_Police @Bijapur_Police #Naxal #Bijapur @sundar_IPS pic.twitter.com/8ox07TSpfZ— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) February 12, 2022