CSK को 172 रनों का टारगेट, शार्दुल ने चटकाए 2 विकेट

आईपीएल 2021 के 38वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 171 रन बनाए. केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा रन राहुल त्रिपाठी ने बनाए. त्रिपाठी ने 45 रन की पारी खेली. इसके अलावा राणा ने 37 रन की नाबाद पारी खेली, दिनेश कार्तिक ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए, जिसके कारण केकेआर आखिर में 171 रन बना पाने में सफल रही. सीएसके की ओर से शार्दुल ने कमाल की गेंदबाजी की और 2 विकेट लेने में सफल रहे. शार्दुल ठाकुर ने खतरनाक दिख रहे आंद्रे रसेल को बोल्ड कर केकेआर को बड़ा झटका दिया था. रसेल ने 15 गेंद पर 20 रन की पारी खेली, अपनी पारी में आंद्रे रसेल ने 2 चौके और एक छक्का लगाए.

वहीं, इससे पहले  सर रविंद्र जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को आउट कर कोलकाता को चौथा झटका दिया था. त्रिपाठी ने 45 रन बनाए. दरअसल त्रिपाठी ने जडेजा की फिरकी के दौरान रिवर्स होकर शॉट मारना चाहा, जिसमें राहुल फंस गए और बोल्ड हो गए. राहुल ने 45 रन बनाए.  दूसरी ओर केकेआर के कप्तान मॉर्गेन का खराब फॉर्म जारी रहा और केवल 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. मॉर्गेन का कैच फाफ डु प्लेसी ने बाउंड्री लाइन पर लिया. इससे पहले वेंकेटेश अय्यर के रूप में केकेआर को दूसरा झटका लगा था. अय्यर 15 गेंद पर 18 रन बनाने के बाद शार्दुल ठाकुर का शिकार बने हैं. धोनी के द्वारा अय्यर कैच कर लिए गए.  इससे पहले केकेआर को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा. जब शुबमन गिल रन आउट होकर पवेलियन लौटे. गिल ने 9 रन की पारी खेली. शुबमन ने पारी की शुरूआत शानदार तरीके से की थी लेकिन साथी बल्लेबाज के साथ तालमेल सही नहीं बैठ पाया और दुर्भाग्य से रन आउट हो गए.

प्लेइंग इलेवन में केकेआर ने कोई बदलाव नहीं किए

आजके मैच के लिए केकेआर ने पिछले मैच की अपनी प्लेइंग इलेवन से कोई बदलाव नहीं किया है. दूसरी ओर आजके मैच में सीएसके के दिग्गज ड्वेन ब्रावो नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में सैम कुरेन को शामिल किया गया है.

दोनों टीमों ने दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया है और अपने दोनों मैच जीत लिए हैं. धोनी की सीएसके यह मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह तय करना चाहेगी तो दूसरी ओर केकेआर अपने विजय अभियान को बरकरार रख प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखना चाहेगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं. दूसरी ओर केकेआर ने भी पहले हाफ की तुलना में दूसरे हाफ में शानदार खेल दिखाया है और प्लेऑफ में पहुंचने की दहलीज पर आ गया है. केकेआर इस मैच को हर हाल में जीतना चाहेगा. अब इस मैच में सीएसके को जीत मिली तो यकीनन टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है.

error: Content is protected !!