करंट बना कालः बिजली की चपेट में आने से किशोरी की गई जान, मोबाइल बना मौत की वजह

श्रावस्ती. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बिजली की चपेट में आने से किशोरी की जान चली गई है. घटना के बाद परिजनों और आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जब तक परिजन उसे अस्पताल ले जाते, तब तक काफी देर चुकी थी. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को नहीं दी.

बता दें कि पूरी घटना रायपुर बिलेला के मजरा रहमुनिया की है. जहां रहने वाली बिंदू यादव (14) मोबाइल चार्ज में लगा रही थी. बोर्ड में चार्जर लगाने के बाद फोन चार्ज नहीं हुआ, जिसके बाद किशोरी ने बोर्ड और चार्जर में छेड़छाड़ की. इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गई और जोर का झटका लगा.

वहीं झटका लगने के बाद किशोरी जमीन में धड़ाम से गिरी. किशोरी को जैसे ही मां ने गिरते देखा, वह चीख पड़ी. मां की चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर दौड़कर पहुंचे. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. किशोरी के पिता दूसरे प्रदेश में रहकर नौकरी करते हैं.

error: Content is protected !!