कस्टम विभाग को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में सोना और विदेशी मुद्रा बरामद

पश्चिम बंगाल में सीमा शुल्क विभाग को बड़ी सफलता मिली है. कस्टम विभाग ने राजधानी कोलकाता से विदेशी मुद्रा सहित सोना और नकदी बरामद की है. कस्टम विभाग के  अधिकारियों के मुताबिक कोलकाता के सीमा शुल्क विभाग – आयुक्तालय सीमा शुल्क (निवारक) ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए कोलकाता के मार्क्विस स्ट्रीट से 116 ग्राम वजन की 40 सोने की छड़ें बरामद कीं और इसे जब्त कर लिया.

भारतीय और विदेशी मुद्राएं भी बरामद

कस्टम के अधिकारियों ने जांच के दौरान 93 लाख नकद भी बरामद किए, जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों मुद्राएं शामिल हैं. सीमा शुल्क अधिकारियों के अनुसार, पूरी जब्ती की कुल कीमत 3.23 करोड़ रुपये है.

इसके साथ ही यात्रियों के बैग में लैपटॉप और टैबलेट समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए गए हैं. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की संबंधित धाराओं के तहत कुल मिलाकर 5.06 किलोग्राम 24 कैरेट सोना, 2.19 करोड़ रुपये और 48.6 लाख रुपये का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया गया. इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच अभी जारी है. बता दें कि विदेशों से भारी मात्रा सोने की इन दिनों तस्करी की जा रही है. विदेश से आने वाले यात्रियों पर कस्टम विभाग की पैनी नजर रहती है.

error: Content is protected !!