कस्टम मिलिंग घोटाला : ईओडब्ल्यू की जांच तेज, खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव से पूछताछ जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कस्टम मिलिंग घोटाले में ईओडब्ल्यू ने जांच तेज कर दी है. करोड़ों रुपये के घोटाले के कथित मास्टर माइंड रोशन चंद्राकर से EOW की टीम ने सोमवार को अपने दफ्तर में पूछताछ की. उसके बाद आज खाद्य विभाग के पूर्व विशेष सचिव और मार्कफेड के एमडी मनोज सोनी को पूछताछ के लिए तलब किया गया है. जहां ईओडब्ल्यू के दफ्तर में कड़ी पूछताछ चल रही है. मामले में ईओडब्ल्यू में पदस्थ डीएसपी स्तर के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. EOW की टीम पूछताछ के बाद बड़ी कार्रवाई कर सकती है.

error: Content is protected !!