
राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) मुकेश ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन पर जिले के विभिन्न थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा नवरात्रि पर्व के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों एवं जवानों द्वारा डोंगरगढ़ मां बम्लेश्वरी मंदिर एवं दुर्गा पंडालों और गरबा आयोजनों में पहुँचकर साइबर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान लगभग 3500 से अधिक आमजनों को ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया फ्रॉड, फेक कॉल, ओटीपी शेयरिंग और संदिग्ध लिंक जैसे साइबर अपराधों से बचाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। लोगों को सुरक्षित इंटरनेट इस्तेमाल और सतर्कता के उपाय समझाए गये। जागरूकता अभियान के हिस्से के रूप में पुलिस ने उपस्थित श्रद्धालुओं और आयोजकों को साइबर सुरक्षा से संबंधित पाम्पलेट भी वितरित किये, जिसमें हेल्पलाइन नंबर 1930 और सावधानियों का उल्लेख किया गया है। राजनांदगांव पुलिस का यह प्रयास त्यौहार के दौरान लोगों की सुरक्षा और साइबर अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से किया गया है।

