फर्जी आधार बनाने की सूचना पर साइबर टीम ने मारा छापा, एक हिरासत में…

महराजगंज. यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र के मुसहर बस्ती डोमा स्थित चौराहे पर फर्जी आधार कार्ड बनाने की सूचना पर साइबर टीम ने छापा मारा. टीम ने एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए अपने साथ चली गई.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, साइबर टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि निचलौल थाना क्षेत्र के मुसहर बस्ती डोमा चौराहे पर एक शख्स चोरी छिपे फर्जी आधार कार्ड बना रहा है. इतना ही नहीं शख्स फर्जी आधार के जरिए मोटी रकम भी कमा रहा है. साइबर टीम उक्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए डोमा चौराहे स्थित एक दुकान पर छापा मारा.

टीम को देख मौके पर लगी भीड़ अचानक हट गई. वहीं टीम मौके से मौजूद एक शख्स को हिरासत में ले ली. फिर टीम पूछताछ के लिए पकड़े गए शख्स और कुछ दस्तावेज को अपने साथ लेकर चली गई है.

error: Content is protected !!