‘साइकिल’ नहीं छोड़ेगा ‘हाथ’ का साथ: सपा-कांग्रेस में बनी बात, राहुल के लिए एक और सीट छोड़ेंगे अखिलेश

लखनऊ. यूपी में 9 सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिसको ध्यान में ऱखते हुए सियासी दल अपने प्यादे सजाने लगाने लगे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर सपा-कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ने जा रही है. कांग्रेस और सपा के बीच सीटों को लेकर बात बिगड़ते-बिगड़ते बनती नजर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी की अखिलेश यादव से बात हुई है. माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी एक सीट और कांग्रेस के लिए छोड़ सकती है.

बता दें कि सपा हर हाल में इंडिया गठबंधन की गांठ को मजबूत रखना चाहती है. यही वजह है कि शुरुआत में कांग्रेस को उपचुनाव में 2 सीट दे रही थी. जिसके बाद कांग्रेस का खेमा नाराज नजर आया था. नाराजगी तो इतनी बढ़ गई थी कि बात तो चुनाव न लड़ने तक की आ गई थी. लेकिन अब राहुल गांधी और अखिलेश के बातचीत के बाद सपा एक और सीट देने के लिए हामी भरते नजर आ रही है. इसकी एक बड़ी वजह महाराष्ट्र चुनाव भी है, क्योंकि सपा महाराष्ट्र में भी चुनाव लड़ रही है और सपा महाराष्ट्र में कांग्रेस से सीट की डिमांड कर सकती है.

कहा जा रहा है कि सपा कांग्रेस को फूलपुर सीट देने को तैयार है. सपा आज दोपहर तक कांग्रेस के लिए छोड़ी जाने वाली सभी सीटों का ऐलान कर देगी. हालांकि, सपा पहले इस सीट पर कैंडिडेट का ऐलान कर चुकी है. अब इस सीट का कांग्रेस के खाते में जाना और सपा का एक और सीट को छोड़ने की वजह प्रेशर पॉलिटिक्स को माना जा रहा है.

सपा ने किस सीट पर किसको बनाया उम्मीदवार

सपा ने मैनपुर जिले की करहल से तेज प्रताप यादव को टिकट दी है. सीमामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दकी, अयोध्या की मिल्कीपुर से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मौका दिया है. कटेहरी से शोभावती वर्मा और मंझवा से रमेश बिंद के बेटे डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दी गई है. इसके अलावा मीरापुर विधानसभा से सपा ने पूर्व सांसद कादिर राणा की बहू सुम्बुल राणा को अपना उम्मीदवार बनाया है.

error: Content is protected !!