Cyclone Fengal Video: साइक्लोन फेंगल का लैंडफॉल हो गया है। चक्रवाती तूफान फेंगल ने रविवार तड़के करीब 2 बजे तमिलनाडु (Tamil Nadu) तट को कराईकल और महाबलीपुरम के बीच पार करते हुए लैंडफॉल पूरा किया। इसकी वजह से चेन्नई (Chennai) और पुडुचेरी (Puducherry) में भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते चेन्नई के कई इलाकों में जलभराव हो गया और पेड़ उखड़ गए है। चेन्नई और पुडुचेरी में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए हैं। वहीं चेन्नई में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। पुडुचेरी में सेना ने 100 लोगों को रेस्क्यू किया है।
भारतीय सेना की चेन्नई गैरीसन बटालियन को पुडुचेरी प्रशासन ने शनिवार देर रात करीब 1 बजे बाढ़ वाले क्षेत्रों में बचाव प्रयासों के लिए बुलाया। पुडुचेरी के कृष्णानगर क्षेत्र में लगभग 500 घरों में फंसे नागरिकों को रेस्क्यू करने के लिए जवानों ने ऑपरेशन चलाया, जहां कुछ इलाकों में पानी का स्तर लगभग 5 फीट तक पहुंच गया था। जलभराव वाले क्षेत्रों से 100 से अधिक लोगों को बचाया गया है।
आईएमडी ने बताया कि लैंडफॉल करने के बाद चक्रवाती तूफान फेंगाल के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले छह घंटों में धीरे-धीरे कमजोर होकर एक डीप डिप्रेशन में बदलने का अनुमान है। चक्रवात फेंगल के कारण चेन्नई और उसके आसपास के कई इलाके पानी में डूब गएष तेज हवाओं के कारण बैरिकेड्स और छतरियां उड़ गईं और भारी बारिश के कारण सड़क पर लोग छिपने के लिए इधर-उधर भागने लगेष चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण अगले 48 घंटे तक भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तैयारियों का जायजा लिया. चेन्नई एयरपोर्ट आज सुबह तक बंद रहा।
चेन्नई एयरपोर्ट पूरी तरह बंद
साइक्लोन फेंगल के कारण चेन्नई एयरपोर्ट को आज दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक बंद किया गया। अभी इन इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह से उड़ानें प्रभावित हुई हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर 55 उड़ानें रद्द करनी पड़ी, जबकि 19 अन्य उड़ानें डायवर्ट की गई। इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों उड़ानें शामिल हैं।
अब क्या हालात है
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, चक्रवात फेंगल, जो उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी पर स्थिर था। अब 65-75 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाओं के साथ चक्रवाती तूफान में बदल गया है, जिसके साथ 85 किमी/घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं।
चेन्नई में 11.4 सेमी बारिश दर्ज
फेंगल धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और इस वेदर सिस्टम की चेन्नई और कराईकल में डॉपलर वेदर रडार द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। कल से चेन्नई (मीनमबक्कम और नुंगमबक्कम मौसम केंद्र) में 11.4 सेमी बारिश हुई, जबकि पुडुचेरी में 39 सेमी बारिश हुई है. कुड्डालोर में 8.3 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
हालात पर सीएम स्लालिन खुद रहे नजर
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और उनके डिप्टी उदयनिधि स्टालिन ने चक्रवात से निपटने के लिए की गईं तैयारियों की समीक्षा की और मौके पर निरीक्षण किया। एमके स्टालिन ने जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए उत्तरी जिलों के जिला कलेक्टरों और शीर्ष अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक की और चेंगलपेट जिले में एक राहत शिविर में ठहरे प्रभावित लोगों से बात की।
चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान लड़खड़ाया विमान
चक्रवात फेंगल ने शनिवार (30 नवंबर 2024) से ही चेन्नई और पुडुचेरी की रफ्तार रोक रखी है। वहीं चेन्नई एयरपोर्ट पर शनिवार को बंद करना पड़ा। यहां से करीब 28 फ्लाइट रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई के रूट बदले गए। इसी बीच चेन्नई एयरपोर्ट पर एक ऐसा नजारा दिखा जो काफी भयावह है और अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। यह फेंगल के खतरे को भी बयां करता है।
वीडियो में एक विमान चेन्नई एयरपोर्ट पर शाम के वक्त लैंड करता दिख रहा है. विमान जब रनवे के करीब जाता और लगता है कि अब लैंड होगा तभी चक्रवात फेंगल की वजह से लैंडिंग में अड़चन आती दिखती है। विमान का ऊपरी हिस्सा अचानक ऊपर उठ जाता है। चक्रवात की वजह से विमान हिलता डुलता नजर आ रहा है। कुछ सेकेंड बाद विमान नीचे की जगह ऊपर की ओर बढ़ता है। पायलट की सूझबूझ ने यात्रियों की जान को बना लिया।