थोड़ी देर में पुरी के समुद्र तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान, कोलकाता, ओडिशा में कई घंटों से हो रही बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज पुरी में जमीन से टकराने के पहले चक्रवात और भी कमजोर होते हुए गहरे दबाव में पहुंच जाएगा । पुरी में बारिश शुरू हो गई है। तूफान के कमजोर पड़ने से नुकसान और तबाही कम होने की संभावना है। हालांकि, आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के उत्तरी तटीय और आसपास के क्षेत्रों में भारी से भारी वर्षा की संभावना जताई है। आईएमडी ने कहा, “अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और उत्तरी आंध्र प्रदेश तटों पर जोरदार बारिश हो सकती है। मछुआरों से इन इलाकों में नहीं जाने की चेतावनी भी दी गई है।

अगले 5 घंटे में ओडिशा तट पर पहुंचेगा
मौसम विभाग ने बताया कि डीप डिप्रेशन जवाद के कमजोर होकर दबाव में बदलने और अगले पांच घंटों में पुरी के तट से टकराने का अनुमान है।

ओडिशा के पुरी पहुंचने से पहले चक्रवात तूफान जवाद का असर दिखने लगा है। पुरी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग ने लोगों से अपने-अपने घरों में रहने की अपील की है। थोड़ी देर में तूफान पुरी से टकराएगा।

बंगाल ने तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाला
मौसम विभाग ने कहा  “चक्रवाती तूफान जवाद के डीप डिप्रेशन के अवशेष कमजोर होकर डिप्रेशन में बदल जाएंगे, आज दोपहर के आसपास पुरी के पास ओडिशा तट पर पहुंचेंगे।” बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती दबाव के कारण दीघा का समुद्र उबड़-खाबड़ हो गया है। तूफान कमजोर पड़ने के बाद कुछ लोग समुद्र किनारे पहुंचे और मौसम का आनंद उठाया।

जवाद के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल ने दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मेदिनिपुर समेत कई तटीय इलाकों से हजारों लोगों को निकाल लिया है। शनिवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनिपुर, झारग्राम, हावड़ा और हुगली में दिनभर बारिश होती रही।

ओडिशा सरकार ने समुद्री तट के आसपास रहने वाले लोगों को खाली करा लिया है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, कोस्टल गार्ड समेत स्थानीय पुलिस के जवान भी तैनात हैं।  मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार सुबह 5:30 बजे चक्रवात जवाद पुरी तट से 410 किमी व विशाखापत्तनम से 230 किमी दूर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर था। यहां से यह कमजोर पड़ना शुरू हुआ और उत्तर की ओर बढ़ते हुए अगले 12 घंटे में इसके और कमजोर पड़ने का अनुमान है। वहां से यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर ओडिशा तट का रुख करेगा व रविवार दोपहर को गहरे दबाव में बदलते हुए पुरी में दस्तक देगा। यहां से यह और कमजोर होता हुआ पश्चिम बंगाल की ओर चला जाएगा।

error: Content is protected !!