रायपुर। गौ तस्करी में लिप्त आरोपियों को जेल भेजने की मांग करते हुए गौ सेवक ओमेश बिसेन दंडवत यात्रा कर रहे हैं. टिकरापारा के सिद्धार्थ चौक से यात्रा शुरू कर ओमेश बिसेन शंकर स्थित आईजी ऑफिस तक जा रहे हैं, जहां तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही को लेकर आईजी रायपुर रेंज को ज्ञापन सौंपेंगे.
गौ सेवक ओमेश बिसेन ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा में कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी हो रही है. गौ तस्करी का पैसा आतंकवाद में लगता है. आमानाका में गौ तस्करी के मामले में शामिल आरोपी बाहर है. उस तस्करी में मनोज जंघेल और हरीश साहू शामिल थे. 10 ट्रक पार करवाते हैं. 1 ट्रक पकड़वाते हैं. इनका मोबाइल डाटा पूरा निकला जाए. उनके व्हाट्सएप का बैकअप लिया जाए. उनके अकाउंट की जानकारी ली जाए.
ओमेश बिसेन ने कहा कि छत्तीसगढ़ के गौ तस्कर युवाओं की टीम बनाकर तस्करी करते हैं. हिंदू संगठन में घुसे हुए लोग अगर ऐसे तस्करी करते हैं, तो ऐसे लोगों का बैकग्राउंड चेक करके उन्हें जेल भेजें. इसी मांग को लेकर आज मैं दंडवत यात्रा कर रहा हूं, और आईजी से मिलकर आरोपियों को जेल भेजने की मांग करूंगा.