Dangerous Habits: अगर कोई इंसान कुछ बुरी आदतों को त्याग और अच्छी आदत अपनाकर वह अपने जीवन में सफल हो जाता है. तो आज हम आपको उन आदतों के बारे में बता रहे हैं जिसे दूर करके इंसान अपने जीवन में सफल हो जाता है. अगर इन आदतों को समय रहते दूर नहीं किया गया तो इंसान को बर्बाद होते तनिक भी देर नहीं लगती है.
उत्साह में पाप करना: किसी भी इंसान को उत्साह में पाप नहीं करना चाहिए. क्योंकि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको क्षणिक रूप से लाभ तो दिखता है लेकिन ऐसे कार्य आपको गलत मार्ग पर लेकर जाता है. इस दौरान यानि कि उत्साह में पाप कर रहे हैं तो आप खुद को बर्बादी की राह पर ले जा रहे हैं.
खुद की तारीफ करना: ऐसे लोग जो खुद की तारीफ करते नहीं थकते वह बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ते हैं. ऐसा वह इसलिए करते हैं क्योंकि अपनी कमियां और बुरे कर्म नहीं देख पाते हैं. माना जाता है कि ऐसे इंसान मतिभ्रम की स्थिति में आ जाता है. यही कारण है कि वह बर्बादी के रास्ते पर चल देता है.
क्रोध: कई लोग बात-बात पर क्रोध उन्हें अपने आगोश में ले लेता है. ऐसे में इंसान को क्रोध करने से बचना चाहिए. अगर कोई इंसान छोटी-छोटी बातों पर क्रोध कर रहा है तो समझ लें कि बहुत जल्द वह बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ेगा.
मन से सहयोग का भाव खत्म हो जाना: इंसान को अपने मन में दया का भाव जरुर रखना चाहिए. व्यक्ति को न सिर्फ इंसान बल्कि जानवर के लिए भी दया का भाव रखना चाहिए. क्योंकि, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके अंदर मानवता का भाव बना रहता है. अगर यह भाव खत्म हो जाता है तो इंसान बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है.
असमर्थ लोगों को नुकसान करनाः कई लोग अपने अहंकार के मद में चूर होकर कई बार असमर्थ लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं. ऐसा करना क्रूरता की श्रेणि में आता है. ऐसा करने वाला व्यक्ति बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ता है.
जगह-जगह ताकत का प्रदर्शन: अपने शरण में आये कमजोर लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए. ऐसा नहीं कि कमजोर लोगों के खिलाफ अपने ताकत का प्रदर्शन करें. अगर कोई व्यक्ति अपनी ताकत का दिखावा करता है तो ऐसे लोग बर्बादी की ओर बढ़ता है.
दोस्तों के साथ बुरा व्यवहार न करें: सच्चे दोस्त किसी इंसान के जीवन में बहुत ही कम मिलते हैं. ऐसे में अपने दोस्तों से अच्छा व्यवहार रखें. क्योंकि अगर आपके साथ आपका सच्चा दोस्त है तो कोई भी गलत रास्ते पर चलने से वह रोकेगा. लेकिन अगर आप उसके साथ बुरा व्यवहार करेंगे तो वह आपसे दूर हो जाएगा और आप बर्बादी के रास्ते पर चल पड़ेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. dainikpahuna.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)