दंतैल हाथी ने फसलों को किया तहस नहस, दहशत में गांव के लोग

बालोद। जिले के ग्राम कोचवाही गांव में एक दंतैल हाथी घुस गया है। दंतैल हाथी ने ग्रामीणों की धान और गन्ने की फसल को नुकसान पहुचाया है। इसके साथ ही गांव के गौठान को भी तहस नहस कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये दंतैल हाथी गांव के अंदर ही विचरण कर रहा है। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। हाथी को जंगल की तरफ भगाने में ग्रामीण लगातार जुटे हुए है। सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके से नदारद है। बताया जा रहा है कि पिछले 5 महीनों में लगातार हाथी दहशत दे रहे है। जिसके सूचना के बाद भी वन विभाग की कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है जिसके कारण वन विभाग पर कई सवाल उठ रहे है।

error: Content is protected !!