दंतैल हाथी का कहर, 2 लोगों को उतारा डाला मौत के घाट, गांवों में दहशत

महासमुंद. महासमुंद वन परिक्षेत्र में बिगड़े दंतैल हाथी ने कोहराम मचा दिया है. गुस्साये हाथी ने एक के बाद एक दो घटनाओं में दो लोगों को कुचलकर मौत के घाट उतार डाला. इससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. वन विभाग के गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने कहा है. वहीं हाथी के शिकार हुये दोनों मृतकों के परिजनों को 25-25 हजार रुपये की प्राथमिक मुआवजा राशी दी गई है. शेष मुआवजा राशि का प्रकरण तैयार कर उसे जल्द देने का आश्वासन दिया गया है. वन विभाग पूरे मामले में नजर बनाये हुये है. वहीं ग्रामीणों में दहशत के साथ आक्रोश फैला हुआ है.

जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की बतायी जा रही है. पहली घटना में महादेव पठार से आ रहे 3 बाइक सवार गौरखेड़ा के पास अचानक हाथी के सामने आ गए. इससे बाइक सवार तीनों व्यक्ति गिर गए. दो लोग तो जैसे तैसे करके वहां से भागे छूटे, लेकिन पीछे बैठा महासमुंद निवासी बुजुर्ग राजू विश्वकर्मा नहीं भाग पाया. इस पर हाथी ने बुजुर्ग को वहीं पटककर मार डाला. घटना के बाद हाथी आगे बढ़ गया. चंद ही घंटो के भीतर उसी हाथी ने झालखम्हारिया खार में एक युवक को कुचल दिया. यह युवक अपने 3 दोस्तों के साथ बैठकर मादक पदार्थ का सेवन कर रहा था. खेत में हाथी के आ जाने से वहां भी दो युवक भागने में सफल हो गये, लेकिन परमेश्वर नहीं भाग पाया. हाथी ने उसे भी मौके पर कुचलकर मार डाला. सूचना पर वन विभाग के मैदानी अमले ने गांवों में मुनादी करवाकर लोगों को सतर्क रहने कहा है. एक ही रात में दो ग्रामीणों को हाथी के द्वारा मौत के घाट उतार देने से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया.

 

error: Content is protected !!