शहर में लाइट की कमी से अंधेरा, पहुंच रहे उल्लू!

अंधेरे की वजह से राहगीरों को नहीं दिखते सड़कों के गड्ढे
राजनांदगांव। बीच शहर में वन विभाग उड़नदस्ते ने कल रेस्क्यू करके उल्लू पकड़ा और वेटनरी हास्पीटल में इलाज कराकर मनगटा जंगल में छोड़ा। मानव मंदिर चौक बैंड गली में यह उल्लू पकड़ा गया। फारेस्ट के फ्लाइंग स्क्वाड इंचार्ज राजेश शाकल्ये ने इसकी जानकारी दी। दरअसल उल्लू को ज्यादा रोशनी में दिखाई नहीं देता और अंधेरा पसंद होता है। बता दें कि शहर में कई मोहल्लों में स्ट्रीट लाइट की कमी है और सड़कों पर रातों में अंधेरा छा जाता है या लाइट की कमी हो जाती है। ऐसे में राहगीरों को पैदल चलते या मोटर गाड़ी चलाते सड़कों के गड्ढे और मवेशी दिखाई नहीं देते जिससे एक्सीडेंट का खतरा बढ़ जाता है। नगर निगम प्रशासन है कि मुख्य बाजार क्षेत्र के बिजली खंभों में एक से अधिक लाइट लगा रखे हैं और कई मोहल्लों के कई खंभों में एक भी लाइट नहीं है। खराब लाइट कहां बदले जा रहे हैं?

error: Content is protected !!