पड़ोसी के घर पलंग से बंधी मिली विवाहिता की लाश, हत्या से पहले दुष्कर्म ?

 पड़ोसी के घर एक विवाहिता की लाश मिली है. इस बात की भी आशंका है कि हत्या से पहले उसका दुष्कर्म किया गया. पुलिस के मुताबिक मृतका के दोनो हाथ पलंग से बंधे हुए थे और उसके बदन में कपड़े नहीं थे. अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

अभनपुर थाना क्षेत्र के कोलर ग्राम निवासी एक फैक्ट्री कर्मी की 34-35 वर्षीय पत्नी धनेश्वरी यादव की रक्तरंजित लाश पड़ोसी के घर पलंग पर बंधी हुई मिली. पुलिस पड़ोसी युवक 26 वर्षीय उत्तम साहू पिता हरखराम साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने दावा किया कि किसी वजनी चीज से मारकर महिला की हत्या की गई है. इससे पहले रेप की आशंका भी है.

मृतका के पति जयकुमार यादव 37 वर्ष ने पुलिस को सूचना दी कि वह 27 को नागपुर गया था. 28 को उसकी बात पत्नी धनेश्वरी से फोन पर हुई थी. शाम को पांच बजे स्कूल से लौटे बड़े बेटे ने ने मां के घर में नहीं होने और छोटे भाई के रोने की जानकारी दी. तब रिश्तेदारों को उसने घर में भेजकर देखने कहा. फैक्ट्री कर्मी जयकुमार 28 को दोपहर में लौटा तो पता चला कि उसकी पत्नी धनेश्वरी का शव पड़ोसी के घर में बंधा पड़ा है.

पति के मुताबिक तीन साल पहले संदेही उत्तम साहू उसकी पत्नी को कॉल करके परेशान करता था. डांट-फटकार लगाने पर उसने माफी मांग ली थी. जानकारी के मुताबिक मृतका के दो बच्चे हैं. हत्याकांड 28 जनवरी को होने की आशंका है. पड़ोसी मकान हरखराम साहू का है और जिस कमरे में लाश मिली है, उसे हरखराम का बेटा उत्तम साहू इस्तेमाल करता है.

error: Content is protected !!