कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मादा तेंदुआ का मृत अवस्था में शव मिलने से वन विभाग में हड़कंच मचा गया। सूचना मिलते ही विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घटला स्थल का मुआयना कर शव को कब्जे में लिया गया। जांच के लिए जबलपुर से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है।
घटना उमरियापान वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा के करौंदी बीट क्षेत्र में मडेरा तालाब के पास की है। करौंदी बीट के राजस्व क्षेत्र मडेरा तालाब में एक मादा तेंदुए की मौत होने की जानकारी गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे बीट गार्ड राजेश मिश्रा को मिली। उन्होंने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया गया और घटना की सूचना डीएफओ को दी गई।
वन विभाग के अनुसार मृत मादा तेंदुए की उम्र करीब तीन से चार साल बताई जा रही है। आगे की जांच के लिए जबलपुर से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया है। वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि तेंदुए की मौत कैसे हुई है। पोस्टमार्टम के बाद ही खुलासा हो पाएगा। बहरहाल तेंदुए के पोस्टमार्टम के लिए उसका शव जबलपुर भेजा गया है।