पति-पत्नी की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली

गांव में छाया मातम

बालोद। इस थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खेरतराई में आज मंगलवार को एक साथ पति-पत्नी पेड़ के डंगाल पर रस्सी डाल कर झूल गये इसके बाद गांव का माहौल मातम में बदल गया। तीन माह पहले प्रेम विवाह कर साथ जीने और मरने की कसम खाने वाले पति’पत्नी दोनों ने अक्षय तृतीया पर्व के दिन गांव से करीब एक किमी दूर खेत मे स्थित पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना जिला मुख्यालय से लगे ग्राम खेरतराई का है, जहां सुबह करीब 7 बजे गांव के कुछ लोग पेड़ में पति-पत्नी को फांसी के फंदे में लटकते हुए देखा, इसकी सूचना बालोद पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंच कर परिजनों और ग्रामीणों से बयान लेकर शव को बरामद किया। फिर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। जानकारी के अनुसार ग्राम खेरतराई निवासी लीलेश्वर ठाकुर 34 वर्ष करीब 3 माह पूर्व कांकेर जिले के ग्राम सम्बलपुर की ज्योति ठाकुर से प्रेम विवाह किया था और दोनों खेरतराई में अपने घर में रह रहे थे। पति पत्नी ने आखिर आत्महत्या जैसे कदम क्यों उठाया? खुलासा अभी होना बाकी है। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। आत्महत्या का कारण जानने पुलिस मृतक के परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ करेगी वहीं लड़की पक्ष से भी पूछताछ करने के बाद ही आत्महत्या का कारण स्पष्ट हो पायेगा।

error: Content is protected !!