नई दिल्ली. देश के विपक्षी दलों ने संसद में मणिपुर को लेकर गतिरोध समाप्त करने के लिए ‘बीच के रास्ते’ की पेशकश की है। माना जा रहा है कि विपक्ष की ओर से यह पेशकश इसलिए की गई है, ताकी राज्य में फैली अशंति पर सरकार के साथ चर्चा शुरू की जा सके।
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि
आईएनडीआईए की पार्टियों ने गतिरोध को समाप्त करने और मणिपुर पर राज्यसभा में निर्बाध तरीके से चर्चा कराने के लिए सदन के नेता को एक ‘मध्य मार्ग समाधान’ की पेशकश की है। आशा है कि मोदी सरकार सहमत होगी।