हैदराबाद: मौज-मस्ती करने के लिए घूमने निकले तीन छात्रों को क्या पता था कि वो अब कभी लौट कर नहीं आ सकेंगे. एक ही कॉलेज में एक साथ पढ़ने वाले तीन छात्रों की पानी में डूबने से मौत हो गई. घटना हैदराबाद के अकमपली बैराज की है. तीनों हैदराबाद के निजी कॉलेज में पढ़ते थे. पुलिस ने तीनों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मरने वालों के नाम आकाश, कृष्णा और गणेश है. तीनों दोस्त मौज-मस्ती के लिए नालगोंडा जिले में आए हुए थे. पुलिस के मुताबिक, डूबने वाले आकाश, कृष्णा और गणेश हैदराबाद के प्राइवेट फार्मेसी कॉलेज के छात्र थे. तीनों शनिवार को मौज-मस्ती के लिए नलगोंडा जिले में आए हुए थे. पहले तीनों नागर जना सागर पहुंचे वहांं कुछ समय बिताने के बाद तीनों छात्र दोपहर में अकमपली बैराज पहुंचे. यहां तीनों बैराज में नहाने के लिए उतर गए. लेकिन गहराई में जाने के कारण तीनों की मौत हो गई. लोगों ने जबतक बैराद से तीनों की बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद किया. उनके पास से मिले आईडी कार्ड के जरिए तीनों की पहचान हुए. पुलिस द्वारा कॉलेज प्रबंधन और मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस ने कहा है कि मृतकों के शवों को देउर कुंड के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.