पूर्व मिस इंडिया त्रिपुरा की मौत, आखिरी सांस तक किया संघर्ष…

अगरतला। पूर्व मिस इंडिया त्रिपुरा रिंकी चकमा की कैंसर से दो साल तक जंग लड़ने के बाद मौत हो गई। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था और उन्होंने सर्जरी भी कराई थी। फेमिना मिस इंडिया ने एक बयान साझा कर रिंकी चकमा की मौत पर दुख जताया है। फेमिना मिस इंडिया ने लिखा, ‘हम रिंकी के परिजनों और उनके मित्रों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। रिंकी, आपकी सुंदरता और मेहनत की विरासत को याद रखा जाएगा। हम सभी आपको हमेशा मिस करेंगे। हम भाग्यशाली थे कि हम आपको जानते थे और करीब रहे।’

पिछले महीने ही रिंकी चकमा ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए हालत बयां की थी। उन्होंने बताया था कि वह दो सालों से कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने लिखा था कि मैं आप लोगों को इस दुखद सूचना को नहीं देना चाहती थी कि क्योंकि मुझे लगता था कि मैं इससे उबर जाऊंगी। लेकिन अब यह मुश्किल लगता है और ऐसी स्थिति में मैं आप लोगों को यह जानकारी देना चाहती हूं। चकमा ने लिखा था, ‘मुझे लगता है कि यह ऐसा समय है, जब आपको इसके बारे में जानकारी देनी चाहिए।’

रिंकी चकमा का दुर्भाग्य ही था कि ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी कराने के बाद उन्हें ब्रेन ट्यूमर भी हो गया था। रिंकी चकमा ने अपनी तबीयत की जानकारी देते हुए बताया था, ‘मेरी ब्रेन सर्जरी भी होनी है। इसका असर मेरे शरीर के दाएं हिस्से पर दिख रहा है। पहले मुझे कीमोरेथेपी करानी है और उसके सफल होने के बाद मैं ब्रेन सर्जरी कराऊंगी।’ उन्होंने बताया था कि बीते 2 सालों से मेरा और परिवार का बुरा वक्त रहा है। यह वक्त हमारा अस्पतालों में ही गुजरा है। यही नहीं उनका कहना था कि इलाज के लिए पैसों की तंगी का भी वह सामना कर रही हैं। उन्होंने बताया था कि इलाज में उनके परिवार की पूरी बचत ही खत्म हो गई है। उन्होंने अपील की थी कि यदि आप लोग मेरी आर्थिक मदद करना चाहें तो कर सकते हैं। रिंकी चकमा ने अपने प्रशंसकों एवं मित्रों से अपील की थी कि उन्हें कॉल न करें और उसकी बजाय मेसेज आदि से ही संपर्क करें।

error: Content is protected !!