राजनांदगांव। कलेक्टर संजय अग्रवाल की विशिष्ट आतिथ्य में जिले में कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12 वीं के शासकीय एवं निजी विद्यालय के विद्यार्थियों का संयुक्त रूप से जिला एवं राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने पर सम्मान समारोह डॉ बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बसंतपुर, राजनांदगांव आज यानि 29 मई को दोपहर 12.00 बजे आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों एवं शिक्षकीय स्टॉफ को आमंत्रित किया गया। उक्त सम्मान समारोह में संजय अग्रवाल कलेक्टर जिला राजनांदगांव एवं अभय कुमार जायसवाल, जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के द्वारा कक्षा 10वीं के वंशिका साहू जिन्होंने राज्य की प्रावीण्य सूची में छठवा एवं जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अन्य सभी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों (दसवी 25 एवं बारहवीं-14 कुल 39 विद्यार्थियों) को स्मृति चिन्ह एवं ज्ञानवर्धक पुस्तक, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विद्यार्थियों से चर्चा की, और सभी को बधाईया दी।
कलेक्टर द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ ही बच्चों के निकट भविष्य की योजनाओं पर गंभीर चर्चा करते हुए मार्गदर्शन प्रदान किया गया। कलेक्टर महोदय द्वारा बच्चों को आपस में सामूहिक रूप से पढ़ाई कर ज्ञानार्जन करने, चर्चा करने, विषय की बारीकियां समझने पर बल दिया और कहा कि, बच्चों ने अपने पालकों का नाम रौशन किया यह पल आप सभी के लिए गौरवपूर्ण है। कलेक्टर महोदय द्वारा शिक्षकों को भी मार्गदर्शित किया कि वे बच्चों की प्रतिभा को समझे और उनकी प्रतिभा को बाहर निकाले तथा अच्छे समाज का निर्माण करने में अपनी सहभागिता प्रदान करे। जिला शिक्षा अधिकारी अभय जयसवाल द्वारा उपस्थित सभी बच्चों एवं पालकों और शिक्षकों को भी उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अध्ययन अध्यापन का क्रम इसी प्रकार और गतिमान होने की प्रेरणा दिये। मेरिट सूची मे आने वाले छात्र-छात्रा अपने आपको जिला प्रशासन एवं कलेक्टर के हाथों के पुरूस्कार एवं प्रतीक चिन्ह प्राप्त कर अत्यंत हर्षित हुये और अनेक विद्यार्थी तथा पालकों ने अपनी सफलता का अनुभव सभी के साथ सांझा किये। इस संपूर्ण कार्यक्रम में सहायक संचालक, आदित्य खरे, श्रीमती आर. संगीता राव, जिला मिशन समन्वयक, सहित पूरे शिक्षा विभाग की टीम उपस्थित थे।