रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को दो टूक, कहा- बख्शे नहीं जाएंगे आतंकी, पढ़ें पूरा बयान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चुनौती देते हुए सवाल किया कि वो क्यों हमारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं बांटना चाहते हैं? उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपनी जमीन पर ही नहीं बल्कि बार्डर पार भी आंतकियों का खात्मा करे सकते हैं

नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान को परोक्ष रूप से चुनौती देते हुए सवाल किया कि, वो क्यों हमारे देश को अस्थिर करना चाहते हैं, बांटना चाहते हैं? अपने भाषण के दौरान उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपनी जमीन पर ही नहीं। बल्कि बार्डर पार जाकर भी आंतकियों का खात्मा करने की क्षमता नहीं रखते हैं।

हमने जो कहा है, वो जरूर किया

महाराष्ट्र के धुले में सभा के दौरान केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज के वक्त में राजनेताओं की कथनी और करनी में काफी अंतर आ गया है। यही कारण है कि आम लोगों का राजनेताओं से भरोसा समाप्त होने की कगार पर है। लेकिन हमारी सरकार ने इस बात को प्रमुखता से लिया और इस धारणा को खत्म करने की हर संभव कोशिश जारी है। हमने जो कहा है, वो जरूर किया है।

भारत का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब

गौरतलब है कि देश की मोदी सरकार एलओसी  पार से होने वाले आतंकवाद को लगातार मुंहतोड़ जवाब दे रही है। आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए बीजेपी सरकार ने एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकवाद की कमर तोड़ दी थी। प्रधानमंत्री मोदी ने दावा किया था कि, देश में पहली बार आतंकियों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की है। लेकिन विपक्षी दलों ने सरकार के इस दावे को नकारते हुए पूर्व  की सरकारों में भी एयर और सर्जिकल स्ट्राइक करने  का दावा किया था। रैली को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री ने साफ कर दिया कि पहले की सरकारों की तरफ से एयर और सर्जिकल स्ट्राइक के दावे पूरी तरह से खोखले हैं।

1971 के युद्ध का जिक्र

बीते दिनों रक्षा मंत्री ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देकर भारत को तोड़ना चाहता है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों ने 1971 में इन योजनाओं को विफल कर दिया था। अब आतंकवाद को जड़ से खत्म करने का काम चल रहा है। उन्होंने इशारों में बताया कि पड़ोसी देश भारत के साथ लगातार छद्म युद्ध लड़ रहा है।

error: Content is protected !!