रक्षा मंत्रालय: मोदी सरकार ने 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर की खरीद को दी मंजूरी, सेना बनेगी सशक्त

प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक हुई। इसमें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीएस) ने बुधवार को 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर (एलसीएच) की लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन के तहत खरीद को मंजूरी दी। इस पर 3,887 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान है। इन हेलीकाप्टरों के रखरखाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को लेकर 377 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।

गौरतलब है कि लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर (एलएसपी) एक स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित अत्याधुनिक आधुनिक लड़ाकू हेलीकॉप्टर है।रक्षा मंत्रालय ने बताया कि इसमें मूल्य के हिसाब से 45% स्वदेशी सामग्री का प्रयोग किया गया है। वहीं इसके एसपी संस्करण में मूल्य के हिसाब से स्वदेशी सामग्री का 55% से अधिक प्रयोग किया जाएगा।

LCH दुनिया का एकमात्र हमला करने वाला हेलीकॉप्टर है जो 5,000 मीटर की ऊंचाई पर हथियारों और ईंधन के काफी भार के साथ उतरने और उड़ान भर सकता है। यह बर्फ की चोटियों पर माइनस 50 डिग्री सेल्सियस से लेकर रेगिस्तान में 50 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान में भी प्रभावी है।

error: Content is protected !!