नए साल का पहला चुनाव राजधानी दिल्ली में है, जहां से पूरा देश रिप्रजेंट होता है और हर क्षेत्र से लोग मिलते हैं. दिल्ली इस बार भी अपने दिल से वोट देगी. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि दिल्ली में 1 करोड़ 55 लाख कुल वोटर्स हैं. 83 लाख से ज्यादा पुरुष मतदाता है. 13 हजार 33 पोलिंग बूथ है. दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शेड्यूल की घोषणा करते हुए कहा कि मैं सभी वोटर्स से अपील करता हूँ कि वे लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेते रहें. 2024 में आठ राज्यों में विधानसभा और लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसमें 99 करोड़ वोटर्स भाग लेने वाले हैं. यह खुशी की बात है कि हमारे 99 करोड़ वोटर्स हैं.
फॉर्म 7 के बिना नहीं कट सकता वोट- मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दिल्ली विधानसभा की तिथियों को घोषित करने से पहले वोट काटने के आरोपों सहित कई मुद्दों को उठाया. उन्होंने कहा कि मैं इन सभी सवालों का जवाब दूंगा और कहा कि फॉर्म 7 के बिना किसी भी वोट का डिलीशन हो ही नहीं सकता.
दिल्ली विधानसभा का 70 सदस्यीय कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, जिससे पहले नए सदन के गठन के लिए चुनाव होने हैं. सभी राजनीतिक दल ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
इस तारीख को खत्म होगा विधानसभा का कार्यकाल
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. पिछले विधानसभा चुनावों की बात करें तो 2020 में भी फरवरी महीने में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी जीत हासिल की थी. कांग्रेस ने दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में भारी हार भोगी है और एक भी सीट नहीं जीती है. 2020 के चुनाव में आप ने 70 में से 62 सीटें जीतीं, जबकि भाजपा ने आठ सीटें जीतीं.
अंतिम मतदाता सूची जारी हुई
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच बहस के बीच अंतिम मतदाता सूची जारी की गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की अंतिम मतदाता सूची जारी की, जिसमें 1 करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 लोग पंजीकृत हैं, इसमें 84 लाख 49 हजार 645 पुरुष और 71 लाख 73 हजार 952 महिला.