दिल्ली. दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने 8 घंटे की अंतरिम बेल दी है.इसी कड़ी में जमानत मिलने के बाद वह शनिवार को अपने घर पहुंचे हैं. शनिवार सुबह मनीष सिसोदियो जेल से दिल्ली पुलिस की निगरानी में अपने घर पहुंचे हैं. कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को पत्नी से मिलने के लिए 10 से 5 बजे तक का समय दिया है. यानी मनीष सिसोदिया आठ घंटे तक जेल से बाहर रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, कोर्ट ने पत्नी की सेहत को देखते हुए उन्हें अंतरिम राहत दी थी. हालांकि, जमानत पर अभी कोर्ट में फैसला रिजर्व रखा है. मनीष की पत्नी की तबीयत बिगड़ी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मनीष सिसोदिया के घर पंहुचने से पहले ही उनकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत देते हुए कोर्ट ने शर्त रखी है कि बेल के दौरान वह मीडिया से बात नहीं करेंगे. केवल परिवार मिलेंगे. वहीं, मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल भी नहीं करेंगे. बता दें कि गुरुवार को मनीष सिसोदिया की कोर्ट में पेशी हुई थी. पेशी के दौरान कोर्ट में काफी भीड़ थी.