बीती रात पब में महिला से बदसलूकी के आरोप में द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी को तत्काल प्रभाव से उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से जारी आदेश के मुताबिक शकंर चौधरी को पुलिस मुख्यालय आने का आदेश दिया गया है। दरअसल बीती रात करीब तीन बजे पब से पीसीआर कॉल की जिसमें आरोप लगाया गया कि महिला के साथ बदसलूकी की गई है। महिला के पति ने आईपीएस अधिकारी और द्वारका के डीसीपी शंकर चौधरी पर बदसलूकी का आरोप लगाया। कॉलर ने पीसीआर कॉल पर बताया कि डीसीपी शंकर चौधरी ने शराब के नशे में उनकी पत्नी के सिर पर गिलास मार दिया। महिला के सिर पर गंभीर चोट लगी जिसके बाद उसे मैक्स साकेत अस्पताल ले जाया गया।
हाई प्रोफाइल मामले की वजह से मामले ने तूल पकड़ा। शनिवार को इस मालमे पर पीड़ित महिला का भी बयान सामने आया। महिला ने वीडियो रिकार्ड कर बताया कि वो बीती रात अपने परिवार के साथ जन्मदिन की पार्टी के लिए पब में गई थी। वहां डीसीपी शंकर चौधरी अपने परिवार के साथ मौजूद थे। महिला के मुताबिक इस दौरान उनके सिर पर एक गिलास लगा। महिला का कहना है कि एक शख्स गिलास से खेल रहा था। वीडियो में महिला ने बताया कि मिस कम्यूनिकेशन की वजह से डीसीपी का नाम इस मामले में सामने आ गया।