आज पेश हो सकता है दिल्ली सेवा बिल, AAP ने सभी राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप

संसद के मानसून सत्र का आज आठवां दिन है। आज दिल्ली अध्यादेश (Delhi Ordinance) समेत कई विधेयकों के सदन में पेश होने की उम्मीद है।

सोमवार (31 जुलाई) मणिपुर संकट से निपटने के मुद्दे पर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के विरोध प्रदर्शन जारी रखने वाला है। विपक्ष मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) से संसद में आकर जवाब देने की मांग कर रहा है। अविश्वास प्रस्ताव को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग से संबंधित संशोधन विधेयक को आज लोकसभा में पेश किया जा सकता है।

आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है।

दिल्ली अध्यादेश मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्डा ने कहा कि आज दिल्ली का जो अध्यादेश संसद में लाया जा रहा है, इससे ज्यादा गैरकानूनी अध्यादेश संसद में आज तक कभी नहीं लाया गया। यह सिर्फ संविधान के खिलाफ ही नहीं बल्कि दिल्ली के 2 करोड़ लोगों के भी खिलाफ है। यह एक प्रकार से भाजपा द्वारा दिल्ली के लोगों को धमकी दी जा रही है कि अगर तुम भाजपा के अलावा किसी और पार्टी को वोट देंगे तो हम उस सरकार को नपुंसक बना देंगे, उसकी सारी शक्तियां ले लेंगे।

error: Content is protected !!