दिल्ली-सिडनी एयर इंडिया फ्लाइट में अचानक आपात स्थिति पैदा हो गई. हवा में ही अचानक फ्लाइट टर्बुलेंस (बीच हवा में अचानक मौसम खराब, तूफान जैसी स्थिति बनती है तो फ्लाइट हिचकोले खाने लगती है) होने लगा. इसमें कई यात्री घायल हो गए. हालांकि किसी भी पैसेंजर को अस्पताल ले जाने की नौबत नहीं थी. फर्स्ट एड दे दिया गया है. सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
जैसे ही फ्लाइट झटके लेने लगी तो यात्री घबरा गए. लेकिन क्रू मेंबर्स ने लोगों को समझाया. फ्लाइट में टर्बुलेंस इतना तेज था कि कई यात्री चोटिल हो गए. हालांकि किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई है. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब मौसम में खराबी आ जाए. ऐसी स्थिति में एनाउंस भी किया जाता है. लेकिन फ्लाइट के अंदर तेजी से आवाज होती है. ऑक्सीजन लेवल भी कभी-कभी कम होने लगता है. हालांकि यहां पर ऐसा कुछ नहीं हुआ. जल्द ही हालात को नियंत्रण में लिया गया.