Vinayak Damodar Savarkar College: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दो नए परिसरों और वीर सावरकर के नाम पर एक कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 3 जनवरी को आधारशिला रखेंगे. DU की कार्यकारी परिषद की ओर से 2021 में अनुमोदित सावरकर कॉलेज नजफगढ़ (Najafgarh) में 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया जा सकता है. पीएम मोदी इसी कॉलेज की आधारशिला रख सकते हैं.
डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो प्रस्तावित कॉलेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया. इस सूची में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे.
PMO को भेजा निमंत्रण पत्र
बताया जा रहा है कि इस संबंध में विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण पत्र दिया गया है. हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दिल्ली के सूरजमल विहार में प्रस्तावित पूर्वी परिसर की स्थापना 373 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से की जाएगी, जबकि द्वारका में पश्चिमी परिसर की स्थापना पर 107 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान जताया गया है.
स्वामी विवेकानंद, सरदार पटेल, अटल बिहारी सहित कई नाम लिस्ट में
डीयू के कुलपति योगेश सिंह को दो प्रस्तावित कॉलेजों के लिए नामों के चयन का अधिकार दिया गया है . इस सूची में स्वामी विवेकानंद, वल्लभभाई पटेल, अटल बिहारी वाजपेयी और सावित्रीबाई फुले जैसे नाम शामिल थे. दिल्ली विश्वविद्यालय ने दो कॉलेजों की स्थापना के लिए नजफगढ़ और फतेहपुर बेरी में दो भूखंड आवंटित किए हैं. वहीं कार्यकारी परिषद ने 2021 में भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के नाम पर एक कॉलेज रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दिया गया था.