अधिवक्ता सुरक्षा कानून लागू करने की मांग, रायपुर में वकीलों ने किया प्रदर्शन

रायपुर। रायपुर के इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ और विभिन्न जिलों के अधिवक्ता संघ के अधिवक्ताओं के द्वारा आज अधिवक्ता सुरक्षा कानून और राजस्व न्यायालय में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कानून लागू कराने के लिए नारेबाजी और प्रर्दशन किया गया। छत्तीसगढ बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष से चर्चा में उन्होने बताया कि ये प्रर्दशन छत्तीसगढ में अधिवक्ता सुरक्षा कानून जो बन कर तैयार है उसे लागू कराने के लिए किया जा रहा है । राजस्व न्यायालय में विभिन्न अधिकारियों के द्वारा जो भ्रष्टाचार किया जा रहा है उसे रोकने के लिए कानून लागू होना चाहिए।

राजस्व न्यायालय की हर लेवल पर आज भ्रष्टाचार मौजूद है और हम सभी अधिवक्ता चाहते हैं कि सरकार कोई ऐसी व्यवस्था करें जिससे यह भ्रष्टाचार खत्म हो जाए। राजस्व न्यायालय में जो अधिकारी नियुक्त होते हैं उसके लिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों ने समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए हैं की जिन्हें कानून का ज्ञान होता है उन्हें ही राजस्व न्यायालय में अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया जाना चाहिए। इस संबंध में सरकार को भी ध्यान देना चाहिए कि राजस्व न्यायालयों में कानून से संबंधित बातें होती हैं जिसे कानून का जानकार ही समझ सकता है और इसके लिए जरूरी है कि कानून के जानकार की ही अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की जाए। राजस्व न्यायालय में होने वाला भ्रष्टाचार हमारी परेशानी तो है ही साथ ही आम जनता के लिए भी बहुत बड़ा सिर दर्द है क्योंकि राजस्व न्यायालय में जो गरीब किसान हैं उनका ही पाला पड़ता है और राजस्व न्यायालय में जो अधिकारी हैं भ्रष्टाचार के दम पर घूसखोरी और पैसों के दम पर उनके अधिकारों का हनन करते हैं इसलिए यू इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए जल्द से जल्द कानून व्यवस्था लानी चाहिए।

error: Content is protected !!