राजनांदगांव। वार्ड क्रमांक 20 पेंड्री में हाईस्कूल भवन नहीं होने से छात्र छात्राओं को अध्ययन करने एवं बैठने में परेशानियों हो रही है। वर्तमान में मीडिल स्कूल के भवन में अध्ययन कर रहे हैं। कमरे का आभाव बना हुआ है। स्कूली छात्र छात्राओं की दर्ज संख्या प्रतिवर्ष बढ़ते जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में पेंडरी स्कूल मैदान पर अटल विहार की शिलान्यास पर हाई स्कूल भवन निर्माण की घोषणा किया गया था लेकिन आज तक हाई स्कूल भवन का निर्माण नहीं पो पाया है। वार्ड विकास समिति पेंडरी के प्रतिनिधि मंडल मेघदास वैष्णव, बेलस ठाकुर, इसाख खान, नकुल ठाकुल, तालुक कोटवार, परस लहरे, बुधराम बघेल ने सांसद संतोष पांडेय को राजनांदगांव आगमन पर वार्ड क्रमांक 20 पेंडरी में हाई स्कूल भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 50 लाख की भवन निर्माण सांसद निधि से करने की मांग की है। सांसद द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि भवन के लिए उचित पहल शासन से की जाएगी.