आरक्षक भर्ती में 33 साल के अभ्यर्थी को भी शामिल करने की मांग…

रायपुर। छत्तीगसढ़ में बनी नई साय सरकार में पहली भर्ती पुलिस से जुड़ी हुई है। पुलिस विभाग राज्य के युवाओं के लिए करीब छः हजार पदों पर आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। लम्बे वक़्त के बाद हो रहे इस भर्ती आयोजन में बड़ी संख्या में युवाओं के हिस्सा लेने की उम्मीद है। हालांकि आवेदन से पहले ही इस परीक्षा को लेकर युवा आवेदकों ने सरकार के सामने अपनी मांगे रख दी है।

दरअसल आरक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात करते हुए उनके सामने अपनी मांगो को रखा है। अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए उम्र सीमा पांच वर्ष तक बढ़ाये जाने की मांग की है। युवाओं की दलील है कि पिछले पांच सालों में पुलिस भर्ती की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी हैं, ऐसे में नए मापदंड से उन्हें इस भर्ती में शामिल होने का मौक़ा नहीं मिल पायेगा। युवाओं ने बताया है कि कई युवाओं की उम्र सीमा से 1 साल से 6 महीने तक अधिक हो गई है। युवा अभ्यर्थियों ने यह भी बताया है कि मध्यप्रदेश में कोरोना काल के चलते 3 साल की छूट दी गई है लिहाजा प्रदेश में भी उन्हें इस तरह का लाभ दिया जाएँ।

error: Content is protected !!