पुराना गंज चौक का नाम आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज चौक रखने की मांग

राजनांदगाँव। बीते 6 मार्च को नगर निगम कार्यकाल का 5वाँ अंतिम बजट पारित किया गया, जिसमें वार्ड क्रं.28 के भाजपा पार्षद  रानू जैन द्वारा राजनांदगाँव क्षेत्र के विकास के संबंध में अपने सुझाव महापौर माननीय श्रीमती हेमा देशमुख, व अध्यक्ष हरिनारायण धकेता के सम्मुख प्रस्तुत किये । जिनमें प्रमुख रूप से गंज चौक में आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज के नाम पर गंजचौक का नामकरण आचार्य विद्यासागर चौक के नाम से व अहिंसा प्रवेश द्वार का निर्माण करायें जाने हेतु निवेदन किया गया ।
इंदिरा सरोवर के सम्मुख पुराना स्टेट बैंक के पास, कमल टॉकिज रोड पर भगवान गौतम बुद्ध प्रवेश द्वार के निर्माण की मांग की है, विदित हो उक्त मार्ग पर आम्बेडकर भवन में भगवान गौतम बुद्ध की अष्टधातु से निर्मित प्रतिष्ठित प्रतिमा है ।
पुराना बस स्टैण्ड सौंदर्यीकरण अंतर्गत, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, नवीन, यात्री प्रतिक्षालय, महिला/पुरूष शौचालय, फव्वारा निर्माण, राजा दिग्विजय दास जी की प्रतिमा की स्थापना, हाई मास्क लाईट, महात्मा गाँधी जी प्रतिमा में स्टील वर्क, टाईल्स, बांऊण्ड्रीवाल, व गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर के सम्मुख तीन मंजिला चार चक्र वाहन पार्किं ग की सुविधा, एवं जी.ई. रोड ओव्हरब्रिज के नीचे द्विचक्र व चारचक्र वाहन की पार्किंग सशुल्क किये जाने की मांग की गई एवं मठपारा स्थित लखोली नाका मुक्तिधाम में विद्युत शव दाहगृह, बनाने व उसकी देखरेख हेतु दो कर्मियों की नियुक्ति की मांग की गई भरकापारा व लोहार पारा में नाली निर्माण एवं सी.सी. रोड  एवं गंज लाईन से तिरंगा चौक तक डामरीकरण का प्रस्ताव दिया गया है ।राजनांदगाँव क्षेत्रांतर्गत विकास के संबंध में पार्षद श्री जैन द्वारा प्रमुख रूप से 15 बिन्दुओं पर  महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व अध्यक्ष , आयुक्त  का ध्यानाकर्षण करते हुए बजट में प्रस्ताव पारित किये जाने का निवेदन किया गया है, जिसे सदन में सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई है ।

error: Content is protected !!