सूरजपुर। कांग्रेस में गुटीय विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कोई राहुल गांधी को ख़त लिख रहे हैं तो कोई सोनिया गांधी को ख़त लिख रहे हैं. छत्तीसगढ़ के आलाकमान को ख़त लिखने का सिलसिला जारी है. बीते दिनों के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पाण्डेय ने राहुल गांधी को ख़त लिखाकर न्याय की गुहार लगाई थी. अब एआईसीसी मेंबर सुनील अग्रवाल और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय डोसी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष कांग्रेस सोनिया गांधी को खत लिखकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे को पार्टी से निष्कासित कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दोनों ने खत में लिखा है कि नीरज पाण्डेय दौरा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और उनके समर्थक के ऊपर बेबुनियाद आरोप लगाते हुए उनकी छवि को खराब करने का काम किया जा रहा है. साथ ही सरगुजा में पैलेस को बदनाम करने का काम किया जा रहा है. पार्टी के प्रोटोकॉल के विरोध मीडिया के माध्यम से बयान जारी कर पूरे कांग्रेस परिवार और पार्टी का नाम धूमिल किया है.