वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक फेडरेशन की धरना प्रदर्शन संपन्न

 
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के बैनर तले प्रांतीय हड़ताल का स्वरूप बदल गया है, यह जिला स्तरीय क्रमिक हड़ताल हो गया है आज। 16 फरवरी को  जिला मुख्यालय में जोरदार आंदोलन हुआ इस आदोंलन में वेतन विसंगति दूर कराने पर आवाज सुनाई देती रही। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/ समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष मनीष मिश्रा ने कहा कि कि जिला स्तरीय क्रमिक आंदोलन की शुरुआत रविवार से हो हो गई है और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से जिलेवार आंदोलन हो रहा है । इस बाबत सभी जिला अध्यक्ष को निर्देश जारी कर चरणबद्ध आंदोलन की पूरी समय सारणी भी जारी कर दी है। जिसके मुताबिक रविवार को रायपुर में, सोमवार को धमतरी और फिर मंगलवार को महासमुंद बुधवार को दुर्ग एक दिवसीय प्रदर्शन हुआ। इस आंदोलन में राजनांदगांव जिला के चारों विकास खंड( राजनांदगांव, डोंगरगढ़, डोंगरगांव व छुरिया) के सहायक शिक्षक प्रधान पाठक एवं समग्र शिक्षक हजारों की तादाद में शामिल हुए ! इस तरह जिलेवार 19 मार्च तक आंदोलन का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। भले ही आंदोलन को फिलहाल प्रदेश स्तर का स्वरूप बदल गया है लेकिन जिला स्तर पर आंदोलन अभी भी जारी रहेगा। वेतन विसंगति की मांग जब तक पूरी नहीं होगी, तब तक सहायक शिक्षक चुप नहीं बैठेगा।
जिला मीडिया प्रभारी अमिताभ दुफारे ने बताया कि किया कि आंदोलन खत्म नहीं हुआ है, आंदोलन का स्वरूप बदला गया है। ताकि, बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो और परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान भी ना हो। जिला अध्यक्ष श्री रमेश साहू ने कहा कि आंदोलन का मकसद सिर्फ सरकार तक संदेश पहुंचाने का है। इसका कतई मकसद नहीं है कि स्कूली बच्चों को पढ़ाई में नुकसान हो या उनकी पढ़ाई बाधित हो ! आपको बता दें कि 6 फरवरी से ही छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक तरफ से अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया गया था, जिसकी वजह से प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित हो रही थी।
आंदोलन के दौरान सभा को जिलाध्यक्ष रमेश कुमार साहू , श्रीमती मंजू देवी देवांगन प्रांतीय संगठन सचिव,राजनांदगांव ब्लॉक अध्यक्ष रोशन लाल साहू, छुरिया ब्लाक अध्यक्ष किरत गणवीर ,डोगरगांव ब्लॉक अध्यक्ष प्यारे लाल साहू ,ओम प्रकाश साहू जिला संयोजक ,दीपक तिवारी राजनंदगांव , श्रीमती सीमा बघेल ,चुनीका सिन्हा, इंद्रजीत मंडलोई, केशव विश्वकर्मा ,लक्ष्मी देवांगन, प्रीति लाटिया, धेमीन साहू, ओगेश्वर प्रसाद साहू, नंद कुमार साहू ने संबोधित किया सभा का संचालन रोशन लाल साहू योगेश्वर प्रसाद साहू एवं ओम प्रकाश साहू ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर हीरालाल मौर्य , अमिताभ दुफारे, बंदिश नेमपांडे, अमीन कुरैशी, मीलन साहू, सुनिल शुषमाकर, अमृत दास साहू, अनुपमा सोनी, देवेंद्र कुमार खोबरागडे मुकेश कांडे सहित हजारों शिक्षक मौजूद थे

error: Content is protected !!