थोड़ी ही देर में रैली ज्ञापन भी
राजनांदगांव (दैनिक पहुना)। छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के जिला संयोजक के.एल. टांडेकर के नेतृत्व में आज करीब साढ़े छः सौ अधिकारी-कर्मचारी सुबह 11 बजे से धरना-प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं। कलेक्टोरेट के सामने फ्लाई ओवर के नीचे आंदोलनकारी अपनी मांग को बुलंद करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ध्यान खींच रहे हैं। ये अब से कुछ ही देर बाद शहर में रैली निकालंेगे और फिर कलेक्टोरेट पहुंचकरर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को मांग पत्र भी सौंपेंगे। छत्तीसगढ़ शासकीय सेवकों को कंेद्र के समान देय तिथि से महंगाई भत्ता, सातवें वेतनमान के अनुसार गृह भाड़ा भत्ता दिये जाने की मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई हैै। इसे ही लेकर आज एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन व जुलूस के रूप में आंदोलन अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के बैनर तले किया जा रहा है।