बकायेदारों पर विभाग सख्त;2409 बकायेदारों की बिजली कटी

एक महिने में 4205 बकायेदारों से वसूले 5 करोड़ 47 लाख रुपए से अधिक की राशि

दुर्ग। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर के मार्गदर्शन में दुर्ग रीजन में सघन अभियान चलाकर बिजली बिल जमा नहीं करने वाले निम्नदाब उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में दुर्ग सिटी सर्कल के अंतर्गत दुर्ग एवं भिलाई शहर में विगत माह में बार-बार ध्यान आकृश्ट कराये जाने के बावजूद बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 2409 बकायेदारों की बिजली काट दी गई। शहर के 4205 बकायेदार उपभोक्ताओं से 5 करोड़ 47 लाख 61 हजार रुपए की वसूली की गई।
उल्लेखनीय है दुर्ग सिटी सर्किल के अंतर्गत विभागीय संभाग दुर्ग शहर, भिलाई पूर्व एवं भिलाई पश्चिम में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं लाईन स्टाफ की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान विगत एक महिने में दुर्ग शहरहरसंभाग में 1745 बकायेदार उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 66 लाख 6 हजार रुपए की वसूली की गई एवं बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 739 बकायेदारों की विद्युत लाईन काट दी गई। कार्रवाई के दौरान भिलाई पूर्व संभाग के अंतर्गत 1012 बकायेदार उपभोक्ताओं की विद्युत लाईन काटी गई एवं 1424 बकायेदार उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 8 लाख 10 हजार रुपए की वसूली की गई। इसी कड़ी में भिलाई पश्चिम संभाग के 1036 बकायेदार उपभोक्ताओं से 1 करोड़ 73 लाख 45 हजार रुपए की वसूली की गई एवं नोटिस देने के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 658 बकायेदारों की बिजली लाईन काट दी गई। दुर्ग शहर वृत्त के अधीक्षण अभियंता  तरुण कुमार ठाकुर ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैरघरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदारों से बकाया वसूली एवं विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जा रही है। श्री ठाकुर ने बताया कि बिजली बिल देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ठ कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता  एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि नियत समय पर बिजली बिल जमा कर शासन द्वारा हॉफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठावें।

error: Content is protected !!