अमेरिका दौरे से लौटे डिप्टी सीएम अरुण साव, कहा- लोहराडीह की घटना को दिया बड़ा बयान

रायपुर। उपमुख्यमंत्री अरुण साव अमेरिका दौरे से राजधानी रायपुर लौटे. प्रदेश आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. अरुण साव एशियन डेवलपमेंट बैंक के आमंत्रण पर लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के साथ 9 सितम्बर को अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. इस अध्ययन यात्रा के अनुभव को उन्होंने साझा किया. इसके साथ ही डिप्टी सीएम साव ने कवर्धा के लोहराडीह में हुए हिंसा पर कहा, मामला संज्ञान में है. सभी को आश्वस्त करता हूं जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि अध्ययन यात्रा के दौरान उनका अमेरिका के पांच प्रमुख शहरों में जाना हुआ. इस दौरान उन्होंने सड़क निर्माण, रख-रखाव की तकनीक, पुल और पुलियों के निर्माण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का कैसे उसमें उपयोग हो सकता है और ग्रीन फील्ड रोड के अवलोकन का गहन अध्ययन किया. साथ ही अमेरिका में किन तकनीकों का इस्तेमाल होता है ये अध्ययन किया. डिप्टी सीएम साव ने बताया कि अध्ययन दौरे के दौरान भारतीय और छत्तीसगढ़ के लोगों से भी मिलना हुआ. अमेरिका में छत्तीसगढ़ के लोग न केवल रहते है बल्कि छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं. बीजेपी संगठन के प्रतिनिधियों (ओवरसीज़) से मिलना हुआ. भारतीय स्वदेशी मेले के समापन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यात्रा बहुत ही लाभदायक रहा.

डिप्टी सीएम अरुण साव ने बताया कि अमेरिका में हमने देखा कि पुलों का निर्माण वहां स्थिर है जो न केवल समय की बचत करता है, बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी होता है. कम चौड़ी सड़क में डिवाइडर कैसे अच्छा बनाया जाता है इस तकनीक का भी अध्ययन किया, जिसे छत्तीसगढ़ में लागू किया जा सकता है.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अमेरिका में रहने वाले छत्तीसगढ़ को लोगों को प्रदेश आने का निमंत्रण दिया है, ताकि वे छत्तीसगढ़ की परंपरा और पौराणिक चीजों को देख सकें तथा यहां की संस्कृति और सभ्यता को समझ सकें.

छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज FIR पर उपमुख्यमंत्री साव ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के लोग अवैधानक टिप्पणी कर रहे हैं. समाज को अपमानित करने का काम कर रहे, कार्रवाई होनी ही चाहिए.

कवर्धा हत्याकांड के खिलाफ कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद ऐलान और गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि घटना संज्ञान में है. सभी विषयों पर मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा करना है. उन्होंने कहा, सभी को आश्वस्त करता हूं जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

error: Content is protected !!