रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के बढ़ते जनाधार और सरकार की 13 महीने की उपलब्धियों को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को अभूतपूर्व जनादेश दिया है. हमारी सरकार ने मोदी की गारंटी को पूरा किया और अब गांवों में विकास का नया अध्याय शुरू हो चुका है. इसके साथ ही साव ने कांग्रेस के अंदर कलह पर कहा कि कांग्रेस शून्य की ओर बढ़ रही है, और यह लड़ाई अब और बढ़ेगी.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-17-at-2.53.09-PM-1024x681.jpeg)
प्रेस कांफ्रेंस में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि प्रदेश की जनता ने नगर निगम चुनाव में भाजपा को जबरदस्त जनादेश दिया है. नगर निगम की जनता ने पार्षद को जीत दिलाई है और इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं. सरकार ने जो कार्य किए हैं, उनमें मोदी की गारंटी को पूरा किया, स्वीकृति पखवाड़े का आयोजन किया, अनुकंपा नियुक्ति को पूरा किया और नगर की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी काम किया.
अरुण साव ने भाजपा की प्रमुख योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए हमने 3100 रुपये प्रति क्विंटल सोने के रूप में खरीदी. 70 लाख माताओं और बहनों को महतारी वंदन राशि दी. तेंदू पत्ता संग्राहकों को लाभ पहुंचाया और कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10-10 हजार रुपये देने का वादा पूरा किया.
अरुण साव ने यह भी बताया कि भाजपा का जनाधार लगातार बढ़ रहा है और पार्टी ने नगरीय निकाय चुनाव में 55.41 प्रतिशत वोट हासिल किए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवार पंचायतों में भी विजय प्राप्त करेंगे और विकास को बढ़ावा देंगे. अरुण साव ने शहरों के विकास का रोडमैप प्रस्तुत किया.
उन्होंने कहा कि मतदान के पहले चरण में 27,210 पंचायतों और 911 जनपद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है. गांवों में लोकतंत्र का उत्सव मनाया जा रहा है. प्रचार रैलियां निकल रही हैं, समूहों में लोग घूम रहे हैं, पोस्टल बैलेट प्रक्रिया जारी है और मतदान को लेकर गांवों में उत्साह दिख रहा है. भाजपा के प्रत्याशी पंचायतों में मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं. जिला व जनपद पंचायतों के कार्यकर्ताओं के प्रयासों से प्रदेश में सुशासन दिख रहा है. जनता का भाजपा पर विश्वास बढ़ रहा है और अनुकूल परिणाम आने की उम्मीद है. गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना का पहले रुका हुआ विकास कार्य अब गति पकड़ चुका है. अब तक 8 लाख से अधिक हितग्राहियों को किस्त मिल चुकी है और कई परिवारों का गृह प्रवेश कराया गया है. भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी जीतकर आएंगे और गांवों के विकास को नई दिशा देंगे.
शून्य की ओर बढ़ रही कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कांग्रेस पार्टी के हालात जो हैं, पांच साल सरकार में रहकर आपस में लड़े हैं, जिसे जनता ने भुगता है. विष्णु के सुशासन में ऐतिहासिक सफलता मिली है. दिल्ली में शून्य पर आउट, छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में शून्य पर आउट, कांग्रेस पार्टी शून्य की ओर बढ़ रही है.
अमरजीत भगत के बयान पर अरुण साव का पलटवार
अमरजीत भगत के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि कुल मिलाकर कांग्रेस के हालात बिगड़ते जा रहे हैं. यह लड़ाई आगे और बढ़ती हुई दिखाई देगी. कांग्रेस आपस में ही लड़ती हुई दिखाई देगी. उन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है. वे केवल अपनी चिंता करेंगे, इन्हें जनता की कोई चिंता नहीं है. कांग्रेस शून्य की ओर जा रही है.
पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, सुरेंद्र पाटनी और पैनलिस्ट डॉ. किरण बघेल की मौजूदगी रही.